गंगापार, मई 31 -- इस समय मई महीने का दौर चल रहा है जिससे पेयजल की समस्या विकराल रूप ले रहा है। पेयजल न केवल मनुष्यों के दर्द का कारण बना है बल्कि, पशु पक्षी भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। इन सब के बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के ग्राम पंचायत चांद खम्हरिया गांव के पुराने तालाबों से धूल उड़ रही है। जिसके चलते मवेशियों को पानी नहीं मिल रहे। चांद खमरिया गांव निवासी इंद्रेश कोल ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में पुराने 10 से अधिक तालाब हैं जिसमें एक भी तालाबों में पानी न होने से गांव और क्षेत्र के पशु पक्षी जंगली जानवर पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और इस पर शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं भीषण गर्मी के चलते आम जनमानस अपने लिए तो किसी तरह से पानी की व्यवस्था कर पा रहा है वही जानवरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। चां...