गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा, संवाददाता। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते हुए तापमान में सबसे अधिक पशु पक्षियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पशु - पक्षी बूंद - बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। तालाब सूखे हुए हैं। तालाबों में पानी भरवाने का निर्देश तो जारी किया गया है। गांव में स्थिति ऐसी है कि अधिकतर तालाब सूखे हैं जिनमें पानी नहीं है। ऐसे में छुटटा जानवर भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जिले के सभी ब्लाकों पर गौर करें तो सरकारी आंकड़ों में 3699 तालाब दर्ज बताए जा रहे हैं। जिनमें अभी तक 332 तालाब में ही पानी भरने की कार्रवाई पूरी की गई है। इनमें भी 278 तालाब अमृत सरोवर के बताए जा रहे हैं। जिनमें पानी भरकर आंकड़ों की खाना पूर्ति की जा रही है। बभ...