गंगापार, जून 7 -- मेजा के ग्राम पंचायत कौहट के राजस्व गांव लोहरा अंतर्गत स्थित तालाबों में अभी तक एक बूंद पानी नहीं डाला गया है। तालाब ज्यों के त्यों सूखे पड़े हैं और उसमें से धूल उड़ रही है। तालाबों के सूख जाने के कारण क्षेत्रीय गांवों कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, कौहट, बड्डिहा, माझियारी, सुजनी आदि गांवों के पशुपालकों के सामने अपने पशुओं को पानी उपलब्ध कराने की समस्या खड़ी हो गई है। उपरोक्त गांवों से जुड़े कई पशुपालकों रजनीश तिवारी, विष्णु तिवारी, अशोक कुमार, कमलेश कुमार,कृष्ण कुमार, अरुण कुमार आदि ने बताया कि, धीरे-धीरे गर्मी ने अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। हैंडपंप का जलस्तर नीचे चला जा रहा है वहीं क्षेत्र में स्थित जोर पर का तालाब, भूजवा तारा का तालाब पानी से रहित एकदम सूखा पड़ा है। इन तालाबों में अभी तक प्रशासन की ओर से पानी डा...