फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर।जल निकायों और ऐतिहासिक तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। प्रधान पीठ, नई दिल्ली ने इसे मूल आवेदन संख्या 642/2025 के रूप में पंजीकृत किया है। मामले की सुनवाई सोमवार को कोर्ट नंबर-2 में हुई है। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने लोक शिकायत पोर्टल पर जुलाई माह में दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा मामला है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों पुराने तालाबों को सुनियोजित तरीके से पाटकर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। भू-माफियाओं, बिल्डरों और कुछ प्रभावशाली लोगों पर प्रशासनिक शिथिलता व राजस्व विभाग की कथित मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत याचिका में कहा गया कि सदर ...