गंगापार, नवम्बर 22 -- करछना तहसील के गढ़वा कला गांव के ग्रामीणों ने तालाबों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंपे गए लिखित आवेदन में ग्राम प्रधान सुभाष गुप्ता, पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय सहित गांव के कई जिम्मेदार ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुल पांच तालाब चिह्नित हैं। वर्षों से इन तालाबों पर कुछ लोगों द्वारा धीरे-धीरे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। कई तालाबों में मिट्टी भराई कर खेती और निर्माण तक किए जा रहे हैं, जिससे तालाबों का प्राकृतिक स्वरूप लगभग समाप्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...