नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के 17 वर्षीय देव करन को यंग एक्टविस्ट समिट (वाईएएस) सम्मान के लिए चुना गया है। दो दिन पहले यह घोषणा की गई। उन्हें तालाबों को पुनर्जीवित करने और तकनीक आधारित जल संरक्षण के लिए यह सम्मान 20 नवंबर को स्विटजरलैंड के जेनेवा में दिया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी दो दिन पहले संस्था की वेबसाइट पर जारी की गई। संयुक्त राष्ट्र संघ समर्थित यंग एक्टविस्ट समिट के लिए अलग-अलग देशों के पांच लोग चुने गए हैं। देव करन ने बंबावड़ स्थित तालाब को पुनर्जीवित करने का काम किया। साथ ही कई अन्य तालाबों के लिए भी काम कर रहे हैं। डीपीएस नोएडा का यह छात्र पोंडोरा संस्था से जुड़ा हुआ है। यह सह संस्थापक हैं, जिससे स्कूली बच्चे जुड़े हुए हैं। यह ऐसी संस्था है जो गांवों को आईटी-आधारित सेंसर और मोबाइल उपकरणों का उपयोग करके उ...