नोएडा, मई 3 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने राया हेरिटेज सिटी में स्थित पौराणिक महत्व के तालाबों व कुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सौंदर्यीकरण पर आने वाले खर्च का आकलन करते हुए विस्तृत रिपोर्ट की जा रही है। सात तालाब विकसित किए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 753 एकड़ में राया हेरिटेज सिटी विकसित की जा रही है। इस हेरिटेज सिटी में पौराणिक महत्व के 18 तालाब व कुंड चिह्नित किए गए हैं। इसमें सात तालाबों व कुंड को उनके मूल स्वरूप में लाकर सौंदर्यीकरण की योजना बनाई है। इनमें कुसुम सरोवर, संकर्षण कुंड, सुरभि कुंड, हरजी कुंड, श्याम कुंड, राधाकुंड, मानसी गंगा, रूद्र कुंड, अष्टसखी कुंड आदि शामिल हैं। अधिकारी के मुताबिक चारों तरफ पौधरोपण, लाइट,बेंच, फुटपाथ समेत अन्य विकास कार्य कराए जाए...