चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के चाईबासा पीडब्ल्यूआई के अंतर्गत आने वाले तालाबुरू के गैंग नबंर-7 में काम करने वाले ट्रैक मेंनेटर कार्तिक कुमार (33) की शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर में इलाज के दौरान मौत गई। बताया जाता है कि उसे गंभीर हालत में 26 नवंबर को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों को चक्रधरपुर रेलवे कार्मिक विभाग के कल्याण शाखा की ओर से अंतिम के संस्कार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। कार्तिक कुमार के शव को उनके पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद ले जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि कार्तिक कुमार मलेरिया बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में रेफर किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...