गंगापार, दिसम्बर 4 -- थाना बहरिया के ग्रामसभा सेहुंआडीह में जिला पंचायत सदस्य द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि सरकारी मद से बनवायी जा रही है। इस रकबे पर घर बनाकर बसे हुये ग्रामीणों को पूर्व में ही बेदखली की नोटिस उपजिलाधिकरी फूलपुर द्वारा दी जा चुकी है। उक्त सड़क का निर्माण होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक शेष कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर कार्य रोकने के लिए मना किया गया तो वहां मौजूद जिला पंचायत सदस्य ने मना कर दिया। स्थानीय लेखपाल ने बहरिया थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य रोकवाने का आग्रह किया। जिस पर थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह ने पुलिस बल भेज कर निर्माण को रोकवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...