कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को मंझनपुर कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में तालाबी रकबे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर, ग्राम सभा जलालपुर शाना में स्थित 'गुड़िया तालाब' पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कर कब्ज़ा जमाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर ठोस कार्रवाई न होने से किसानों में भारी आक्रोश है। यह भी बताया कि दबंगों ने पहली बार 21 फरवरी 2025 को तालाब की भूमि पर नींव निर्माण का कार्य शुरू किया था। इसकी शिकायत और विरोध किए जाने पर उपजिलाधिकारी चायल द्वारा 20 मार्च 2025 को धारा 67 के तहत निर्माण कार्य रुकवा द...