कौशाम्बी, मई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पंचायत सरायअकिल के मौलवीगंज मोहल्ले के लोगों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने तालाब को पाटकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगर पंचायत सरायअकिल के मौलवीगंज मोहल्ले में करन चौराहा-सरायअकिल रोड के पश्चिम सैकड़ों वर्ष पुराना तालाब है। नगर पंचायत के सभासद प्रतिनिधि द्वारा हलका लेखपाल ने मिलीभगत कर अवैध कब्जा करने की नीयत से तालाब पाट रहे हैं। वार्ड के लोगों ने विरोध किया तो नहीं माने। बुधवार को अवैध अतिक्रमण के विरोध में वार्ड के दर्जनों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और नगर पंचायत प्रशासन व राजस्व लेखपाल के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद डीएम से शिकायत करते हुए तालाबी भूमि पर ह...