कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील के रामनगर मजरा जलालपुर शाना में दबंग ने तालाबी भूमि पर अवैध मकान बना लिया है। ग्रामीणों की शिकायतों पर कार्रवाई न होने से नाराज भाकियू (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने बताया कि रामनगर मजरा जलालपुर शाना गांव स्थित तालाब में ग्रामीण अपने मवेशियों को नहालाते और पानी पिलाते हैं। आरोप है कि गांव का एक दबंग तालाब की भूमि पर मिट्टी भरकर पाट दिया और उस पर मकान का निर्माण शुरू कर दिया। विरोध करने पर वह गाली-गलौज कर मारपीट की धमकी दे रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम आकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। लेकिन उनके ट्रांसफर होते ही दबंग ने फिर से काम तेज कर दिया और म...