पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चियांकी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को दिन भर काम ठप रहा। लंबित मांगों के समर्थन में संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की तालाबंदी के कारण रिपोर्ट भी नहीं भेजी जा सकी। कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में कार्यरत संविदा कर्मचारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 18 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसके बाद भी विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से हड़ताली कर्मियों ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में तालाबंदी कर दी। संविदा कर्मी रंजन कुमार पांडे ने बताया कि केंद्र में कई कर्मी 20 साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मियों को सालो भर काम भी नहीं मिलता है। उन्होंने बत...