भागलपुर, फरवरी 28 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मिडिल स्कूल भपटियाही में संचालित ललित कोशी पीड़ित उच्च माध्यमिक विद्यालय बनैनियां बलथरवा मे 5 दिनों से ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी करने के कारण सभी शिक्षक बीआरसी कार्यालय चांदपीपर में हाजिरी बनाने का काम कर रहे है। बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोमवार को वर्ग कक्ष एवं कार्यालय कक्ष में तालाबंदी कर पठन पाठन अवरुद्ध कर दिया गया। इस मामले को लेकर विद्यालय के एचएम दीपक कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी,डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक एवं बीईओ को लिखित आवेदन देकर कहा है एलकेपी प्लस टू स्कूल मिडिल स्कूल भपटियाही के परिसर बने भवन मे साल 2012 से तीन कमरों में संचालित हो रहा है। पूर्व में ही इस स्कूल में वर्ग नवमीं एवं दशम का ही वर्ग संचालन हो रहा था। वहीं 2023 से ही यहां 11 वीं एवं...