हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। तालाब, श्यामले बुहारी ट्रस्ट एवं नजूल की जमीन कब्जा कर बेंचने की शिकायत की जांच उप जिलाधिकारी सदर एसके मिश्रा को सौंपी गई है। जांच आख्या मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष सिंह एवं पूर्व शहर अध्यक्ष जमील अहमद आदि ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा हरदोई देहात में सुरक्षित श्रेणी की सार्वजनिक प्रयोग की भूमि प्लाटिंग कर बेच दी गई। तालाब, मरघट, आबादी की जमीन पर लगातार कब्जे हो रहे हैं। नजूल की भूमि पर माफिया ने अतिक्रमण कर लिया है। शिकायती पत्र को जिलाधिकारी अनुनय झा ने एसडीएम सदर के पास भेजा है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आख्या भेजने को कहा गया है। ये आरोप भी लगाए गए कांग्रेसियों का आरोप है कि नघेटा रोड स्थित श्यामले बिहारी ट्रस्ट की भूमि फर्जी आदेशों के माध्यम से बेची गई। एक भाजपा ने...