अलीगढ़, जुलाई 17 -- हरदुआगंज, (अलीगढ़) संवाददाता। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के तालानगरी स्थित हार्डवेयर फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग बुझाई गई, मगर तब तक क्लीनिंग प्लांट की मशीनरी जलकर राख हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। तालानगरी के सेक्टर दो में मेटल मास्टर्स के नाम से हार्डवेयर फैक्ट्री है। यहां प्रथम तल पर सामान को साफ करने के लिए क्लीनिंग प्लांट बना हुआ है। घटना बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे की है। प्लांट से अचानक धुआं उठने लगा। गार्ड ने तत्काल फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। मालिक, स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। सूचना पर तालानगरी फायर स्टेशन के प्रभारी फरमान मलिक दमकल के साथ पहुंचे। धुआं अधिक होन...