अलीगढ़, जनवरी 30 -- फोटो.. -कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक -जीबीसी के उपरांत निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए विभागवार की समीक्षा -नोडल अधिकारी 15 फरवरी तक व्यक्तिगत प्रयास कर इकाई कराएं स्थापित अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मंडलायुक्त संगीता सिंह ने गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में तालानगरी में बनने वाली ईएसआई अस्पताल को लेकर रिपोर्ट तलब की। कहा कि जीबीसी के प्रस्तावों को धरातल पर लाएं और नोडल अधिकारी स्वयं के स्तर पर प्रयास कर 15 फरवरी तक पूरा कराएं। मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में तालानगरी में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने का प्रस्ताव निदेशक राज्य कर्मचारी बीमा निगम को भेजा गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने ब्रांच मैनेजर ईएसआई हॉस्पीटल अलीगढ़ को निर्देशित किया कि वह तालानगरी क्षेत्र ...