अलीगढ़, जून 3 -- फोटो.. तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा बिजली कटौती से बढ़ रही परेशानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल से मुलाकात की। उद्यमियों ने मौजूदा समय में बिजली कटौती, ट्रिपिंग से उद्योगों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया। चीफ इंजीनियर ने भरोसा दिया कि औद्योगिक फीडर को 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष नेकराम शर्मा व महामंत्री सुनील दत्ता ने कहा कि तालानगरी में ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। इससे कारखाने व इकाइयां संचालित होने में परेशानी आती है। अघोषित कटौती, शटडाउन, ब्रेक डाउन से उत्पाद में हानि हो रही और उद्यमियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। समस्या...