अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, संवाददाता। लायंस क्लब अलीगढ़ श्रेष्ठ द्वारा शुक्रवार को ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूपीडा की आरएम सीमा सिंह रहीं। क्लब अध्यक्ष पवन खंडेलवाल, संयोजक अमोल अग्रवाल व उमेश खन्ना ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में दर्जनों पर्यावरण प्रेमियों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया और पौधरोपण किया। इस मौके पर नीलम खंडेलवाल, संजय खंडेलवाल, दीपक आग्रवाल, पवन गुप्ता, उमेश खन्ना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...