टिहरी, अक्टूबर 4 -- टिहरी विधानसभा की समस्याओं के निस्तारण व विकास योजनाओं में तेजी लाने को लेकर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम नितिका खंडेलवाल की मौजूदगी में आलाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विधायक किशोर ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय बनाकर टिहरी विधानसभा के विकास की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का काम करें। ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। जिला कलक्ट्रेट के कांफ्रेंस रूम में आयोजित बैठक में डीएम नितिका खंडेलवाल ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि टिहरी विधानसभा की विकास योजनाओं को लेकर अधिकारी कोताही न बरतें योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में बौराड़ी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किए जाने, टिहरी की आंतरिक सड़कों के डामरीकरण, आईआईटी के हिल कैंपस की स्...