ललितपुर, दिसम्बर 15 -- तालबेहट। कोतवाली पुलिस ने भैंस चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच भैंसें, एक पिकअप वाहन और नकदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से भैंस चोरी कर उन्हें उत्तर प्रदेश में खपाने की फिराक में थे। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान माताटीला रोड हाईवे अंडरपास के नीचे, ग्राम खांदी मजरा पौरिया क्षेत्र से पिकअप को रोका गया। तलाशी में वाहन में लदी पांच भैंसें बरामद हुईं, जिनमें एक पड़िया मृत अवस्था में मिली, जबकि एक पड़िया का बच्चा भी मौ...