साहिबगंज, जुलाई 24 -- तालझारी। एसडीओ सदानंद मंडल की उपस्थिति में बुधवार को थाना क्षेत्र के बेकचूरी पहाड़ में तत्काल एक स्टोन क्रशर को सील कर दिया गया। एसडीओ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि बेकचुरी मौजा में संचालित मुस्तकिम अंसारी के स्टोन वर्क्स का सीटीओ फेल है। उसकी वैधता 25 मई 2025 तक ही था । मौके पर पहुंचने पर क्रशर में संबंधित सूचना संबंधी बोर्ड नहीं मिला। क्रशर स्थल में पानी के छिड़काव के लिए टेप वाटर, ्प्रिरंकलर आदि की व्यवस्था नहीं थी। आवश्यक कागज दिखाने के लिए क्रशर परिसर में कोई मौजूद नहीं था। एसडीओ ने बताया कि तत्काल क्रशर को सील कर दिया गया है। मौके पर अंचल अधिकारी सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद ,थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, खान निरीक्षक राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...