साहिबगंज, जून 24 -- तालझारी। तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मंगलवार को जीएवीआई अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन साहिबगंज के तत्वावधान में नियमित टीकाकरण को कार्यशाला हुई।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ धारुन कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विकास शर्मा, वीसीसीएम अभिषेक कुमार ने बारी-बारी से नियमित टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि रूटीन टीकाकरण मां और बच्चे के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इससे दोनों वर्गों में होने वाली जानलेवा बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण हो सका है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ कर्मी को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक गर्भवती महिला व शिशु को सभी आवश्यक टीके समय पर लगें। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिका...