साहिबगंज, जुलाई 7 -- तालझारी। ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी के विवाद के बाद रविवार की दोपहर मोती झरना के पास लोगों ने फोरलाइन सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण थाना प्रभारी नितेश पांडे पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर कुछ ग्रामीणों का विवाद हो गया । बात बढ़ जाने पर गांव की दर्जनों महिला व पुरुष थाना प्रभारी के विरोध में सड़क पर धरना देकर जाम कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह व पुलिस निरीक्षक श्यामलाल हांसदा मौके पर पहुंचे । सीओ सह बीडीओ राम सुमन प्रसाद और सीआई विभाश कुमार भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई या तबादला के बिना रोड जाम समाप्त करने के लिए कतई तैयार नहीं थे। अंतत: प्रशिक्षु डीएसपी ने ग्रामीण...