दुमका, नवम्बर 19 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र साइबर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। साइबर अपराध की घटनाओं से जहां आम लोग परेशान है, तो वहीं इन अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। साइबर अपराध की इस कड़ी में तालझारी थाना क्षेत्र के साइबर ठगों की अपराधिक गतिविधियां पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए तालझारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव से दो अपराध कर्मी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस बाबत पुलिस द्वारा मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक दुमका के तकनीकी शाखा के माध्यम से जानकारी मिली थी कि तालझारी थानाक्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी करने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। जि...