कन्नौज, अक्टूबर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। आदर्श रामलीला समिति तालग्राम की ओर से आयोजित 39वां रात्रिकालीन रामलीला महोत्सव 25 अक्टूबर से आरंभ होगा। यह वार्षिक आयोजन तीन नवंबर तक नगर के बड़ा बाजार सब्जी मंडी स्थल पर चलेगा। इस वर्ष भी बाहर से आए कलाकार भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का मंचन करेंगे। सोमवार को समिति की बैठक में कार्यक्रमों की तिथियां घोषित की गईं। समिति अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन दिनेश सिंह यादव ने बताया कि 25 अक्टूबर को गणेश पूजन, नारद मोह और रामजन्म के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। 26 अक्तूबर को मुनि याचन तथा ताड़का वध, 27 को धनुष भंग और परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन होगा। 28 को श्रीराम बारात निकलेगी। 29 को दशरथ मरण, राम-केवट संवाद, चित्रकूट निवास, 30 को पंचवटी निवास और सीता हरण, 31 को शबरी राम मिलन, बाली वध और लंका दहन के दृश्य ...