कन्नौज, नवम्बर 11 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम में हज़रत बाबा कालन शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 42वां सालाना उर्स 14 और 15 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशाल आयोजन की तैयारियां हिंदू-मुस्लिम एकता इंतजामिया कमेटी की ओर से जोर-शोर से किया जा रहा हैं।कमेटी के सदर शकील खान ने बताया कि 14 नवंबर की शाम को विशाल मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई प्रसिद्ध मौलाना अपनी तकरीर पेश करेंगे। वहीं 15 नवंबर को मुख्य उर्स का आयोजन होगा। इस मौके पर मशहूर रेडियो और टीवी कव्वाल शरीफ परवाज़ सहित देशभर के नामी कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता इंतजामिया कमेटी तालग्राम के तत्वावधान में किया जा रहा है। जो क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करता है। उर्स के दौरान बाबा की मजार पर चादर...