कन्नौज, जून 15 -- तालग्राम, संवाददाता। उपखंड तालग्राम से जुड़े विद्युत सब स्टेशनों में पहले चरण में 21 सौ स्मार्ट मीटर घरोंं में लगाए जाने काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर संबंधित व्यक्ति के बिजली उपभोग की जानकारी आसानी से कर सकेंगे। यह स्मार्ट मीटर वाईफाई से जुड़ा हुआ है। साथ ही विभाग ने तय किया है कि सभी स्मार्ट मीटर घरों के बाहर ही लगाए जाएं। जानकारी के मुताबिक उपखंड तालग्राम से जुड़े उप बिजली घरोंं में करीब एक लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं। यह उपभोक्ता हर माह औसतन 15 हजार मेगावाट बिजली की खपत करते हैं। लाइनलॉस, बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी उपभोक्ता के घरोंं में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद रीडिंग का झंझट खत्म हो जाएगा और लोग मोबाइल नंबर की त...