कन्नौज, नवम्बर 1 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर की आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार की रात नगर के सब्जी मार्केट परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवन लीला का भावनापूर्ण मंचन किया गया। मंच पर राम-केवट संवाद, चित्रकूट निवास, दशरथ मरण और भरत मिलन जैसे हृदयस्पर्शी प्रसंगों का जीवंत चित्रण हुआ। पूरी रामलीला भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें दर्शक भक्ति, करुणा और आदर्शों की त्रिवेणी में डूबते नजर आए। राम-केवट संवाद के दृश्य में जब श्रीराम ने केवट से गंगा पार कराने का आग्रह किया तो केवट की विनम्रता और भगवान के प्रति उसकी अटूट श्रद्धा ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। चित्रकूट निवास प्रसंग में प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वनवास जीवन का चित्रण कलाकारों ने इतनी सजीवता से किया कि दर्शक स्वयं को उस युग में अनुभव करने लगे। इसके ...