कन्नौज, दिसम्बर 13 -- तालग्राम, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को सही और अपडेट रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को तालग्राम के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए को एएसडी श्रेणी के मतदाताओं की सूची सौंपी। बीएलओ सुपरवाइजर गुलफाम हुसैन ने बताया कि एएसडी सूची में ऐसे मतदाता शामिल हैं। जो पिछले कई चुनावों में मतदान के लिए नहीं आए हैं। जिनका स्थानांतरण हो गया है या जिनकी मौत हो चुकी है। इन मतदाताओं का मौके पर जाकर सत्यापन किया जाएगा। ताकि मतदाता सूची से अपात्र नाम हटाए जा सकें और पात्र मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित रहें। प्रशासन ने बीएलए को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने बूथ क्षेत्र में सूची की जांच करें। यदि किसी मतदाता के नाम को लेकर आपत्ति, सुधार या प...