कन्नौज, अक्टूबर 31 -- तालग्राम, संवाददाता। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को थाना तालग्राम में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पुलिस और हजेला इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं में जोश और उत्साह का आलम ऐसा था कि पूरा नगर देशभक्ति की एकता में रंगा नजर आया। सुबह थाना परिसर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया की अगुवाई में पुलिस बल और एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में तिरंगा थामे दौड़ की शुरुआत की, जो मुख्य बाजार, बस स्टैंड, चौखटा चौराहे और नगर पंचायत कार्यालय मार्ग से होती हुई पुनः नगर के छिबरामऊ चौराहे पर पहुंची। दौड़ के दौरान "एक भारत, श्रेष्ठ भारत", "सरदार पटेल अमर रहें" और "एकता ही हमारी पहचान है" जैसे जोशीले नारे लगाए गए। एनसी...