कन्नौज, जनवरी 22 -- तालग्राम, संवाददाता। एमआरआई मैपिंग कराने नगर पंचायत पहुंचे मतदाताओं का सब्र उस समय जवाब दे गया। जब सुबह से खड़े रहने के बावजूद कोई भी संबंधित कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। तय समय पर कार्य शुरू न होने से नाराज मतदाताओं ने नगर पंचायत कार्यालय में हल्ला बोल दिया और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। बताया गया कि बड़ी संख्या में मतदाता मैपिंग कराने सुबह ही नगर पंचायत पहुंच गए थे। लेकिन कार्यालय खुलने के बावजूद जिम्मेदार कर्मचारी नदारद रहे। घंटों इंतजार के बाद मतदाताओं में आक्रोश फैल गया। महिलाओं और बुजुर्गों ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। हंगामे के दौरान मतदाताओं ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता। वायरल वीडिय...