कन्नौज, नवम्बर 1 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर की सहकारी समिति तालग्राम में इस बार भी धान खरीद केंद्र नहीं बनाया गया है। किसानों को इस फैसले से निराशा हुई है। वहीं अधिकारी इसे क्षेत्र में धान की घटती पैदावार का नतीजा बता रहे हैं। तालग्राम क्षेत्र में मोटे धान की खेती धीरे-धीरे कम होती जा रही है। अधिकांश किसान अब गेहूं, आलू और दलहनी फसलों की ओर रुख कर चुके हैं। वहीं, जो किसान अच्छी किस्म का धान पैदा करते हैं, वे उसे सरकारी केंद्र के बजाय निजी आढ़तों में ऊंचे दाम पर बेच देते हैं।सहकारी समिति के सचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से तालग्राम में धान खरीद केंद्र नहीं खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष पैदावार और किसान पंजीकरण के आधार पर केंद्रों का निर्धारण किया जाता है। क्षेत्र में धान की खेती सीमित मात्रा में होने...