कन्नौज, दिसम्बर 3 -- तालग्राम, संवाददाता। ब्लॉक तालग्राम में एसआरआई (स्पेशल रिविजन ऑफ इलेक्टोरल रोल) अभियान तेजी से प्रगति कर रहा है। बुधवार को तहसीलदार अवनीश कुमार ने तालग्राम के मुख्य चौराहे पर अधिकारियों व सुपरवाइजरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ब्लॉक के कुल 64 ग्राम पंचायतों में से अब तक लगभग 85 प्रतिशत एसआरआई कार्य सम्पन्न हो चुका है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शत-प्रतिशत अद्यतन करने के लिए नौ सुपरवाइजर और 90 बीएलओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक पंचायत में घर-घर सर्वे कर नए मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है। साथ ही मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी जारी है। तहसीलदार ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ और सुपरवाइजर मतदाताओं के दस्तावेजों की संपूर्ण जांच कर सही विवरण दर्ज करें। उ...