बदायूं, नवम्बर 29 -- मूसाझाग, संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने फोन चोरी के एक मामले में क्षेत्र के गांव तालगांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवक को पकड़कर अपने साथ दिल्ली ले गई। दिल्ली के प्रसाद नगर थाने के एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव तालगांव में छापेमारी की। दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गांव निवासी वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई। उधर, गांव में चर्चा है कि आरोपी ने दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी का फोन चोरी किया था। जिसकी लोकेशन तालगांव में मिली। इसके बाद से दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश में गुरुवार सुबह से गांव में डेरा डाल दिया और शाम तक पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही। देरशाम पुलिस आरोपी को लेकर दिल्ली चली गई। इस संबंध मे...