लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ। लेसा के तालकटोरा उपकेंद्र के संविदाकर्मी बुधवार शाम को हाईटेंशन लाइन के पोल पर कार्य के दौरान सीढ़ी से गिर गया। आनन-फानन साथी कर्मचारियों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। डाक्टरों के मुताबिक संविदाकर्मी के पैर में चोट आ गई। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन संविदा/निविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि संविदाकर्मी नंद किशोर (45) वर्ष बुद्धेश्वर के पुरैना गांव का रहने वाला है। उन्होंने ऊर्जा प्रबंधन से संविदाकर्मी का बेहतर इलाज कराने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...