लखनऊ, दिसम्बर 24 -- कर्बला प्रबंधक ने थाने में दी तहरीर, कार्रवाई में जुटी पुलिस लखनऊ, संवाददाता। तालकटोरा के खुदाबख्श कर्बला कैंपस से बुधवार भोर चोरों ने ईरानी घोड़ा (जुलजनाह) चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों में भी चोर घोड़े को ले जाता हुआ दिखाई दिया है। घटना को लेकर कर्बला के प्रबंधक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। राजाजीपुरम स्थित खुदाबख्श कर्बला के प्रबंधक सेनवीम नकवी के मुताबिक, कर्बला के अस्तबल में ईरानी घोड़ा (जुलजनाह) बंधा हुआ था। जिसे बुधवार भोर चार बजे चोरी कर लिया गया है। जुलजनाह शिया समुदाय की आस्था से जुड़ा है। इसे मुहर्रम के जुलूस में निकाला जाता है। बताया कि जुलजनाह की देखरेख करने वाला कर्मचारी छुट्टी पर था। इसी बीच मौका पाकर चोर ने उसे अस्तबल से खोल कर चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी हो...