नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) ने तालकटोरा स्टेडियम के एनेक्सी इमारत और दक्षिणपुरी स्थित 600 बेड वाले आंबेडकर अस्पताल का फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट का नवीनीकरण करने से इंकार कर दिया। अग्निशमन विभाग ने गुरुवार को एनडीएमसी को इस संदर्भ में पत्र लिखकर जानकारी दी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि छह नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम की एनेक्सी इमारत का निरीक्षण किया गया जिसमें सुरक्षा संबंधी 12 कमियां पाई गईं। इमारत के भूतल पर फायर कंट्रोल रूम के पैनल काम नहीं कर रहे थे। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, मैनुअली संचालित इलेक्ट्रॉनिक फायर अलार्म और स्मोक मैनेजमेंट सिस्टम भी निष्क्रिय मिले। डीएफएस ने पाया कि 900 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला टैरेस पंप हटा दिया गया था, कई जगहों पर हाइड्रेंट टूटे हुए थे और हौज पाइप गायब मि...