बुलंदशहर, मई 30 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित गांव टैना के निकट एक ट्रक में पॉटरी से सामान लोड़ हो रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे तार ट्रक से छू गए। इस दौरान ट्रक में सामान लोड़ कर रहे रविंद्र निवासी बिजलीपुर करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उस्की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, बिजली के तार ट्रक से छूने पर आग लग गई। ट्रक में आग लगी देख लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। कुछ ही देर में ट्रक का पहिया जलने लगा। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि ट्रक के ऊपर से गुजर रहे तार के छूने से आग लगी है। फायर बिग्रेड की टीम द्वारा ट्रक में लगी आग पर काबू पा ल...