कौशाम्बी, अगस्त 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सरायअकिल थाने के गोविंदपुर गांव में शुक्रवार शाम को छत से बिजली की कटिया लगा रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविंदपुर निवासी 26 वर्षीय पुत्र गोलई मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। लोगों ने बताया कि शुक्रवार शाम घर की लाइट खराब होने पर वह छत पर चढ़कर खम्भे की तार से केबिल जोड़ रहा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत के नीचे जमीन पर गिर गया। सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर जुटे परिजन उसे इलाज के लिए तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से पत्नी...