देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के रौशन गांव में 38 वर्षीय युवक की बिजली के पोल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रोशन गांव निवासी बाबुधन मरांडी, पिता हेमलाल मरांडी के रूप में हुई है। वह शुक्रवार देर रात को पोल पर चढ़कर बिजली लाइन की मरम्मत कर रहा था, तभी हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आए आंधी-तूफान के चलते देवीपुर क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बताया जा रहा है कि बाबुधन मरांडी खुद से बिजली पोल पर चढ़कर खराबी ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पोल से नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के ब...