पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम फुलहर निवासी लक्ष्मी नरायण पुत्र नंद लाल ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि 29 अप्रैल को सुबह नौ बजे वह अपने खेत पर लिप्टिस की लकड़ी लेने गया था। वहां उसने देखा कि गांव के होरी लाल अपने पुत्र विकास और एक अज्ञात साथी के साथ उसके पेड़ों पर कटीला तार बांध रहे थे। विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर बंका मार दिया। आरोपियों ने उसका पापुलर का पेड़ भी काट लिया। जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...