प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पचरास गांव के पास बारिश में तार पर हरा बांस गिर गया। इससे स्थानीय नगरीय उपकेंद्र का नार्थ फीडर रविवार को करीब चार घंटे तक ब्रेक डाउन रहा। इस कारण सात वार्डों के साथ ही 26 गांवों के लोगों को बिन बिजली के रहना पड़ा। एचटी लाइन की पेट्रोलिंग कर मरम्मत कराई गई। रानीगंज नगरीय उपकेंद्र का नार्थ फीडर रविवार को करीब पौने एक बजे कई बार ट्रिप होकर ब्रेक डाउन हो गया। बिजली गुल होने से फीडर से जुड़े नगर पंचायत के सात वार्ड के साथ ही 26 गांव के लोगों को परेशानी हुई। उपकेंद्र के एसएसओ की सूचना के बाद लाइनमैन ने पेट्रोलिंग करते हुए एचटी लाइन में फॉल्ट की खोजबीन की। पचरास गांव के पास बारिश की वजह से तार पर गिरे हरे बांस की वजह से फॉल्ट का पता चला। मरम्मत के बाद शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर...