बिजनौर, मई 29 -- शांति विहार कॉलोनी नजीबाबाद के लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग की ओर से 11 हजार की लाइन नक्शे के विपरीत डाली गई है और तार क्षमता के अनुसार नहीं डाले गये जो आए दिन टूट जाते हैं। मंगलवार रात भी कॉलोनी वासियों ने हंगामा किया। पुकाार टाकिज के निकट शांतिविहार कालोनी में आये दिन तार टूटने के कारण कालोनी वासी परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। मंगलवार की रात कालोनी में तार टूटने के बाद लोगो ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे जेई राजेश कुमार के साथ लोगो की झड़प भी हुई जबकि पुलिस ने बींच बचाव कराया। कालोनी के लोगों ने जई, एसडीओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत करके 11000 की लाइन मैप के विपरीत दूसरी साइड से निकालने का आरोप लगाया। 11000 की लाइन में एलटी तार डालने का आरोप है जो आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं और कई बार बहुत बड...