देवरिया, मई 19 -- कपरवार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार पश्चिम टोला में सोमवार को सुबह विद्युत पोल पर एलटी लाइन का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना घर घर मे कोहराम मच गया। कपरवार में महेन फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है। एक उपभोक्ता की लाईन पोल से कई दिनों से खराब थी। बिनोवापुरी टोला निवासी अखिलेश प्रसाद (35) पुत्र स्व रामकृत गांव में बिजली मरम्मत का कार्य करता था। सोमवार को करीब 10 बजे कपरवार पश्चिम टोला में मंटू के घर सामने लगे विद्युत पोल पर सीढ़ी के सहारे चढ़कर एलटी लाईन का तार जोड़ने लगा। उस समय बिजली कटी थी। तार जोड़ते समय विद्युत आपूर्ति शुरू हो गई। करंट लगने से वह बुरी तरह से झुलस कर नीचे सड़क पर गिर गया। आसपास के...