देवरिया, अक्टूबर 14 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। एक व्यक्ति द्वारा उसी का विद्युत तार जुड़वाना महंगा पड़ गया। कुछ व्यक्तियों ने उनके बास बल्ली को उखाड़ कर फेकने के साथ ही उनका बिजली तार तोड़ दिया और तार जोड़ने नहीं दे रहे है । पीड़ित ने महुआडीह पुलिस व एसडीओ को पत्रक देकर कार्यवाही की मांग की है । महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार के सेमरहीया टोला निवासी अशोक कुमार ने महुआडीह पुलिस व विद्युत विभाग एसडीओ को पत्रक देकर आरोप लगाया है कि उनके घर से ट्रांसफार्मर डेढ़ सौ मीटर दूरी पर है। जहां से करीब 5 साल से बॉस बल्ली के सहारे बिजली तार को खींच विद्युत कर्मियों ने कनेक्शन दिया था जिससे उनका बिजली आपूर्ति चलती थी। 4 अक्टूबर की सुबह आई तेज आंधी व बारिश से बास टूटने से उनका तार टूट गया । उनका आरोप है की जब वह विद्युतकर्मियों को बुलाकर तार जु...