गोपालगंज, जून 4 -- सिधवलिया। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में मंगलवार की रात आई बारात में जेनरेटर का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में रविंदर राम, संजू राम, दिलखुश राम, भवन राम, सुदामा राम और संजू राम शामिल हैं। ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए झझवा ट्रामा सेंटर पहुंचाया। इधर, मारपीट से बारात में अफरा तफरी रही। कई बाराती अपने घर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...