अमरोहा, जून 16 -- बिजली लाइन का तार जोड़ने के विवाद में संविदा लाइनमैन की पिटाई कर दी। लाइनमैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रहरा क्षेत्र के गांव महरपुर जेबड़ा मुस्तकम निवासी चंद्रपाल सिंह जयतौली बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन है। शनिवार रात करीब पौने 9 बजे इकबाल पुत्र नामालूम ने फोन कर खेत पर बिजली का तार जोड़ने के लिए बुलाया। इस दौरान कहासुनी के बाद इकबाल व उसके साथियों ने चंद्रपाल की पिटाई कर दी। चंद्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने इकबाल, रामजीमल व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...