बलिया, अक्टूबर 1 -- मनियर। कस्बा के वार्ड संख्या दो (पटवा टोला) निवासी 25 वर्षीय मंटू तुरहा की बुधवार को करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। शव को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टेंट हाउस में काम करने वाला मंटू एक मैरिज हाल में मजदूरी करने के बाद घर खाना खाने जा रहा था। इसी बीच एक दुकानदार के कहने पर वह बिजली का तार जोड़ने लगा। बताया जाता है कि तार जोड़ते समय वह किसी प्रकार करंट की जद में आकर बुरी तरह झुलस गया। आपास के लोगों ने उसे स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रम्भा, मां कलावती, भाई बबलू आदि रोते-बिलखते पहुंच गये। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। हादसे की जानक...