सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र के पररी गांव में मंगलवार की देर रात बल्ब का तार जोड़ते समय एक युवक को करंट लग गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान भेलर मुखिया के पुत्र सुरज मुखिया के रुप में किया गया है। परिजन ने बताया कि गृह प्रवेश की पूजा हो रहा था। इसी दौरान घर के कमरे में बल्ब का तार लगा रहा था। तार में कट होने से युवक को करंट लग गया। जब अन्य परिजनों ने उसे जमीन पर पड़ा देखा तो इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने पहुंचकर कर शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक अपने परिवार में दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। युवक पुने में काम करता ह...